Python Modules
python में module python की फाइल होती है जिसमे python का code लिखा हुआ होता है इसे code लाइब्रेरी भी कहा जा सकता है जिसका उपयोग दूसरी python फाइल में किया जा सकता है।
इसके उपयोग से एक ही code को बारबार नहीं लिखा पड़ता है और प्रोग्राम की readability बढ़ती है।
Create a module
module बनाने के लिए फाइल को नाम देकर .py extension से सेव कर ले।
उदहारण के लिए hello.py नाम रख लेते है, जिसमे sayhello नाम का function है।
module में functions के साथ variables का उपयोग भी किया जा सकता है।
def sayhello(name):
print("Hello, " + name)
Using Python module
module को प्रोग्राम में उपयोग करने के लिए import keyword का उपयोग किया जाता है।
import hello
hello.greeting("Ram")
Renaming a module name
अपने python के सोर्स फाइल में module के नाम को बदल का उपयोग कर सकते है।
Syntax
import <module-name> as <your-specific-name>
Example
import hello as hi
hi.greeting("Ram")
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt. Please let me know