Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Python Date and Time (Python class part 👉 23 )

 

Python Date and Time

date time का उपयोग कर python में date time की जानकारी ली जा सकती है और इन्हे सेट भी किया जा सकता है।

date time के लिए datetime module को import करना होता है।

import datetime

Display current date time

import datetime

dt = datetime.datetime.now()
print(dt)

Create datetime object

Create date

Python में date को क्रिएट करने के लिए datetime() का उपयोग किया जाता है जो के तीन arguments (year, month, day) लेता है।

import datetime

x = datetime.datetime(2019, 12, 17)

print(x)

Create time

Python में datetime() से time को क्रिएट करने के लिए arguments में hour, minute, second, microsecond, tzone पास करना होता है।

Formatted time

asctime() function का उपयोग कर time को फॉर्मेट किया जाता है।

import time;  
  
print(time.asctime(time.localtime(time.time())))  

Sleep()

प्रोग्राम के execution को दिए हुए समय तक रोकने के लिए उपयोग किया जाता है।

import time  
for i in range(0,10):  
    print(i)  
    time.sleep(1)  

ऊपर दिए हुए उदहारण में लूप हर नंबर को 1 सेकंड के बाद प्रिंट करेगा।

Go to next class part 👉 24


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ