Python Scope
Variable का scope बताता है के variable को प्रोग्राम में कहाँ उपयोग किया जा सकता है इसी के आधार पर यह निम्न है।
- Local scope
- Global scope
Local scope
variable को जब function के अंदर क्रिएट किया जाता है तो वह variable उसी function के अंदर उपयोग किया जा सकता है उसके बहार नहीं इसी को local scope कहते है।
def sum():
a = 300 #variable with local scope
print(a)
sum()
Global scope
जब variable को प्रोग्राम में function के बहार क्रिएट किया जाते है और यह variables पूरे प्रोग्राम में कही भी उपयोग किये जा सकते है, ऐसे variables को Global variables कहते है।
gb = 200 #variable with global scope
def sum():
a = gb
print(a)
sum()
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt. Please let me know